स्वच्छता ही सेवा है अभियान 2025 के अंतर्गत आज “एक दिन, एक घंटा, एक साथ महाअभियान” के अंतर्गत मा. विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में प्रातः 08:00 बजे से 09:00 बजे तक साफ–सफाई की।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अभियान के अंतर्गत पंचायतीराज और नगर पालिका महराजगंज के सफाई कर्मचारियों ने पूरे परिसर में साफ–सफाई की। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में 5000 से ज्यादा सीटीयू को चिन्हित कर जनपद में वृहद स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है।
मा. विधायक सदर ने कहा कि सफाई केवल नगर पालिका या सफाईकर्मियों का काम नहीं है, बल्कि यह जिम्मेदारी हर नागरिक और हर जनप्रतिनिधि की भी है, जिस तरह हम लोग अपने घर-आंगन को संवारते हैं, उसी तरह जनपद को चमकाना भी सबकी जिम्मेदारी है। कहा कि आज एक दिन, एक घंटा, एक साथ उतरकर गंदे स्थानों की सफाई में हाथ बटाएं। जब हम खुद झाड़ू उठाएंगे तो जनता को भी संदेश मिलेगा कि शहर की सुंदरता और स्वच्छता सबकी साझी जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपदवासियों से अपील है कि स्वच्छोत्सव में सम्मिलित होकर अपने आस–पास की जगहों को साफ करें, ताकि हम सब मिलकर स्वच्छ और स्वस्थ महराजगंज का निर्माण कर सकें।
प्रातः 08:00 बजे जिले के वरिष्ठ अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और परिसर की साफ सफाई की। स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है।