25 सितंबर 2025, मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय फरेंदा पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पावर एंजिल के साथ केक काटकर मीना दिवस मनाया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बालिकाओं का कैरियर काउंसलिंग भी किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं को क्या बनना है उसके संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। एवम महिला आईएएस, आईपीएस एवम स्वयं का उदाहरण भी दिया गया।बालिकाओं से उनको भविष्य में क्या बनना है के सम्बंध में भी जानकारी लिया गया। कुछ बालिकाओं द्वारा बताया गया कि मुझे डॉक्टर बनना है, कुछ बालिकाओं द्वारा प्रसाशनिक सेवा एवम कुछ बालिकाओं द्वारा जज बनने का लक्ष्य के संबंध में बताया गया।
मिशन शक्ति 05 के अवसर पर नारी सुरक्षा, शक्ति एवं स्वावलंबन के विषय में भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विस्तार से बच्चों के साथ चर्चा किया गया। और बच्चियों के साथ भोजन भी किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक एवम स्वागत का सुंदर प्रस्तुतीकरण भी किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के साथ जिला
समन्वयक बालिका शिक्षा एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा भी उपस्थित रहे बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं स्वागत गान की प्रस्तुति भी की गई। बेटियां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी बालिकाओ द्वारा जागरूकता गीत भी प्रस्तुत किया
गया।