महराजगंज 13 जनवरी 2026, जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा नगर पंचायत चौक स्थित श्री गुरू गोरखनाथ मन्दिर परिसर का निरीक्षण कर खिचड़ी मेला में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास झूला स्थल पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ नही होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए हुए सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। सीएचसी के पास विद्युत खंभों और तारों को सुरक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया। विद्युत सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत खंभों पर 08 फीट तक इंसुलेशन की व्यवस्था कराने तथा मेला अवधि के दौरान 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा मेला परिसर में किसी अनहोनी से निपटने हेतु फायर टैंक को मेला परिसर के पूर्वी हिस्से तथा पश्चिमी हिस्से में लगाने का निर्देश जिला अग्निशमन अधिकारी को दिया गया।
स्वच्छता व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने मेला परिसर में तीन शिफ्ट में सफाईकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष शौचालयों की व्यवस्था कर नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने पर बल दिया।
उन्होंने पूरे मेला परिसर में पीए सिस्टम लगवाकर उसके माध्यम से आवश्यक सूचनाओं, दिशा-निर्देशों एवं आपातकालीन घोषणाओं के प्रसारण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में तहबाजारी और झूलों के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजामों को सुनिश्चित करें। साथ ही ठंड के दृष्टिगत अलाव की भी व्यवस्था जगह–जगह करें।
मेला परिसर में समस्त मेला क्षेत्र की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा और कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य कैम्प लगाये, अस्थाई पुलिस चौकी, खोया–पाया केंद्र, जूता घर सहित पेयजल टैंकर आदि सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
मेला निरीक्षण में अपर उप जिलाधिकारी प्रेमशंकर पाण्डेय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजय यादव,डी पी आर ओ, पंकज कुमार शाही सदर तहसीलदार, देशदीपक तिवारी, प्रदुम्न सिंह, विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व पुलिस फोर्स उपस्थित रहे।





















