Written by
Bureau Report
माननीय महेश कुमार शुक्ल जी, उपाध्यक्ष, गो-सेवा आयोग का
कान्हा गोशाला चिउरहा में आगमन पर आलोक कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद महराजगंज द्वारा स्वागत किया गया.
माननीय उपाध्यक्ष जी ने गोशाला में संरक्षित गोवंशों के बारे जानकारी प्राप्त की और गोवंशों को केला तथा गुड़ खिलाया.
उन्होंने कान्हा गोशाला में साफ़ सफाई एवं गोवंशों के पोषण व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद इसको बरकरार रखे और यथासम्भव इसको आदर्श गोशाला के रूप में विकसित करे.