Location :*महराजगंज*
UP State head :*शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”*
*Date : 11. August.025*
महराजगंज जनपद के नौतनवा रेलवे स्टेशन पर, भटक रहे दो मासूम बच्चों का नौतनवा पुलिस ने किया रेस्क्यू
रेस्क्यू के बाद जांच में जुटी पुलिस
महराजगंज जनपद के नौतनवा रेलवे स्टेशन पर, एक 4 साल की मासूम बच्ची और उसके साथ 6 माह का बच्चा लावारिस हालत में देख स्थानीय लोगों ने चाइल्ड हेल्पलाइन को दिया सूचना
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम
दोनों मासूमों को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम
नौतनवा थाना पुलिस रेलवे स्टेशन के आसपास लगे, सीसीटीवी कैमरों से वीडियो क्लिप को खंगालने में जुटी हुई है
सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस करेगी आगे की कार्यवाही
पुलिस अभी यह पता करने में जुटी है कि – ए मासूम बच्चे महराजगंज जनपद के स्थानीय क्षेत्र के हैं दूसरे किसी जनपद के हैं जिन्हें कोई लाकर छोड़ दिया है
पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि – कहीं ऐसा तो नहीं कोई इन मासूमों को खरीद फरोख्त करना चाहता था





















