Location :*महराजगंज*
Reporter :*शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”*
*Date : 04. August.025*
आप सुनकर चौक जाएंगे
-घर में बने गैराज से ट्रैक्टर व रोटावेटर की हो गई चोरी
गैराज में शटर न होने का चोरों ने उठाया फायदा
खबर महराजगंज जनपद के नौतनवां थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार के पाठक भैंसहीया चौराहे की है
जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने रामसेवक के घर में बने गैराज से, ट्रैक्टर और रोटावेटर चोरी कर उठा ले गए
जनपद में हो रही मानसूनी बारिश के कारण ट्रैक्टर मालिक रामसेवक घर के अंदर सो रहे थे
चोरों ने वारदात को इतने शातिर तरीके से अंजाम दिया कि – चोरी की भनक किसी को नहीं लगी
सुबह जब ट्रैक्टर मालिक रामसेवक जगे और गैराज में देखा तो ट्रैक्टर के साथ रोटावेटर गायब था
घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई
सूचना मिलते ही अड्डा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तो जरूर
लेकिन पीड़ित रामसेवक को नौतनवां थाने में तहरीर देने की बात कहकर वापस लौट गई
नौतनवां पुलिस तहरीर मिलने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।
साथ ही सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा