Location :*महराजगंज*
UP State head :*शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”*
*Date : 04. August.025*
*महराजगंज जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के, इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर मेला क्षेत्र दर्दनाक हादसा*
मेला क्षेत्र में लगे झूले से एक नेपाली युवक नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया
आनन – फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया
लेकिन बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया
मृत युवक नेपाल के नवलपरासी जिले के सुस्ता वार्ड नंबर 5, निवासी 30 वर्षीय विवेक पोखरेल था, जो तेज रफ्तार ब्रेक डांस झूले से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था
घटना के बाद मेला क्षेत्र में अफरा – तफरी का माहौल पैदा हो गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झूले की तकनीकी खराबी के चलते यह बड़ा हादसा हुआ
वहीं मौके पर मौजूद झूला संचालकों और मेला प्रबंधन की लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला
डॉ. भानु प्रताप सिंह ने बताया कि युवक को सिर में गंभीर चोट आई थी और उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। इसी वजह से उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई
स्थानीय लोगों का कहना है कि इटहिया शिवधाम मेले में पिछले कुछ वर्षों से सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है
न तो झूलों की तकनीकी जांच की जाती है और न ही किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था होती है।
इससे पहले भी यहां छोटी-मोटी घटनाएं होती रही हैं, इस वर्ष इसी मेला क्षेत्र में, सप्ताह भीतर यह दूसरी घटना हुई है
लेकिन इस बार की घटना ने मेला प्रबंधन की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है।
हादसे के बाद प्रशासनिक अमला भी मौके पर देर से पहुंचा, जिससे लोगों में नाराजगी और भी बढ़ गई
अब तक इस मामले में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या झूला संचालक के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मेले में लगाए गए सभी झूलों की तकनीकी जांच की जाए और भविष्य में इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि फिर किसी निर्दोष की जान न जाने पाए
बाइट – *डॉ. भानु प्रताप सिंह* चिकित्सक