*ग्राम सभा कम्हरियां कला के पोखरे में दिखा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू*
चौक बाजार,महराजगंज
दक्षिणी चौक रेंज क्षेत्र गांव के पूर्व दिशा में स्थित पोखर में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को तैरते हुए देखा। अनुमान है कि यह मगरमच्छ समीप के जंगल से भटक कर गांव के पोखर में आ गया था।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना दक्षिणी चौक रेंज के वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कई घंटे चले इस अभियान के बाद टीम अशोक, सुनई डाकिया और असगर अली ने मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया।
इस सम्बन्ध में जानकारी ली तो दक्षिणी चौक रेंजर ऋषभ नायक ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसे जंगल के सुरक्षित क्षेत्र महाव नाले में छोड़ दिया गया है, जहां उसका प्राकृतिक आवास है। इस पूरी प्रक्रिया में विभाग की कुशलता और तत्परता को ग्रामीणों ने सराहा।
ग्रामीणों ने वन विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग की त्वरित कार्रवाई से गांव में किसी प्रकार की अनहोनी टल गई।